गया, जुलाई 21 -- नीदरलैंड में आयोजित विश्व के सबसे बड़े गणित और कला सम्मेलन में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षा पीठ के शिक्षक शिक्षा विभाग के शोधार्थी कुमार गंधर्व मिश्रा ने ''विष्णुपद श्रृंगार में रंगोली द्वारा भारतीय कला एवं संस्कृति के साथ-साथ गणितीय सृजनात्मकता की अभिव्यक्ति'' पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। सम्मलेन में विश्वभर के 40 देशों के प्रतिभागीयों के बीच चयनित कला आधारित पत्रों में गंधर्व को विष्णुपद श्रृंगार की शैक्षिक प्रांसगिकता पर प्रस्तुतीकरण के लिए आमंत्रित किया गया था। परंपरा के अनुसार, प्रत्येक दिन सायंकाल में भगवान विष्णु के चरण चिन्ह (विष्णुपद) का रंगोली से श्रृंगार किया जाता है जो विभिन्न प्रकार के ज्यामितीय आकृतियों का रूप लेता है। इन ज्यामितीय आकृतियों का गणितीय अध्ययन गंधर्व मिश्रा ने अपने शोध...