गया, मई 16 -- सनातन धर्मावलंबियों के लिए महत्वपूर्ण जगह है गया। पूरे विश्व में पितरों को मोक्ष दिलाने वाली जगह है गया। सालों भर विदेश के अलावा देश के कोने-कोने से पिंडदानी पूर्वजों के लिए यहां आते हैं। अन्य वेदियों के साथ विष्णुपद पर पिंड अर्पित कर पितरों के मोक्ष की कामना करते हैं। साथ ही देश भर से तीर्थयात्री सालों भर विष्णुचरण की पूजा-अर्चना के लिए विष्णुपद मंदिर आते हैं। गया की पहचान विष्णुपद से है। इस तरह की धार्मिक महत्ता के कारण सम्मान के लिए गया का नाम गयाजी होना जरूरी था। 1971 से की जा रही थी गया जी नाम करने की मांग गयापाल और श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि गया मतलब विष्णुपद। विष्णुपद यानी पितरों को मोक्ष दिलाने वाली जगह। भगवान विष्णु से जुड़े होने के कारण गया का नाम सम्मान से लेना चाहिए। इसल...