मधुबनी, जून 17 -- लखनौर,निप्र। थाना के विष्णुपट्टी में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की रामदाई देवी ने केस दर्ज करा कर आरोपित किया है कि कुछ लोग संयुक्त हिस्से वाले आम के बगीचे से आम तोड़कर ले जा रहे थे। बिना पूछे आम तोड़ने पर टोका तो वे लोग आग बबूला हो गए और उन्हें, रोजी कुमारी तथा विजय कुमार चौधरी को मार पीटकर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के सुरेंद्र कुमार चौधरी ने थाने में केस दर्ज करा कर आरोपित किया है कि वे पत्नी अमृता देवी और पुत्री भारती देवी के साथ आम तोड़कर घर लौट रहे थे तो रास्ते में कुछ लोगों ने रोका और आम छीनकर तालाब में फेंकने लगे। मना करने पर उनके साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त लिखित आवेदन...