गया, नवम्बर 1 -- कार्तिक माह की एकादशी को भगवान विष्णु चार माह बाद जागे तो श्री विष्णुचरण के दर्शन-पूजन को विष्णुपद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे उत्तम एकादशी यानी प्रबोधनी एकादशी पर श्रद्धालु सुबह से ही विष्णुपद मंदिर पहुंचकर विष्णुचरण के दर्शन व पूजन में लीन रहे। शनिवार की अहले सुबह से रात तक भक्तों की आवाजाही लगी रही। लगातार पांच दिनों से जारी रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना। चार महीने के शयन के बाद भगवान विष्णु के जागरण के साथ ही धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हो गई है। बारिश से भीगते हुए भी लोग भगवान विष्णु के चरणों में तुलसी की माला चढ़ाकर मंगल कामना करते नजर आए। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णुचरण पर जल,अगस्त्य फूल, तुलसी के पत्ते आदि सहित प्रसाद चढ़ाकर मंगल कामना की। खास मौके पर श्री विष्णुप...