हजारीबाग, अक्टूबर 6 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। टाटीझरिया के दुधमटिया वन में 7 अक्तूबर को पर्यावरण मेला का आयोजन होगा। इसमें शिरकत करने को लेकर विष्णुगढ़ के पर्यावरणप्रेमियों में भी उत्साह है। मंगलवार को विष्णुगढ़ से एक दर्जन से अधिक पर्यावरणप्रेमी बनासो पंचायत के नावाटांड से पर्यावरणप्रेमी सह सर्पमित्र सुरेश राम की अगुवाई में पर्यावरण मेले में शामिल होने के लिए पैदल मार्च करेंगे। इस दौरान पदयात्री लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता संदेश भी देंगे। पर्यावरणप्रेमी सुरेश राम ने बताया कि दूधमटिया पर्यावरण मेले में बीते तीन सालों से विष्णुगढ़ से पर्यावरणप्रेमी पैदल करीब 27 किमी की दूरी तय कर शामिल होते हैं। इस दौरान डीवीसी प्रबंधन समेत रास्ते में भी कई लोगों का भरपुर सहयोग भी मिलता है। डीवीसी के अधिकारी पैदल मार्च के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर ...