हजारीबाग, मई 29 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। दौलत महतो मेमोरियल बीएड कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान परिसर में कई छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रोत्साहन किया। कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को पौधरोपण का महत्व को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पौधरोपण सरकार या संगठनों की जिम्मेदारी नहीं है। इसमें सभी वर्गों की भागीदारी होनी चाहिए। जिससे आने वाले दिनों में एक हरा-भरा और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित होगा। मौके पर प्रमोद कुमार, प्रतिमा कुमारी सिन्हा, विकास कुमार, नीरज कुमार, देवंती...