हजारीबाग, जुलाई 31 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी टोला गिधनियां में मंगलवार की रात सात हाथियों के झुंड ने घुसकर भारी तबाही मचाई। टोले में दो आदिवासी परिवारों के कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर सभी अनाज चट कर गए। क्षतिग्रस्त हुए घरों में मुनिया देवी पति मोतीलाल मरांडी तथा मालती कुमारी पति छोटू मरांडी का घर शामिल है। बताया जाता है कि शाम ढ़लते हीं करीब सात बजे अचानक सात हाथियों झुंड टोले में दाखिल हुआ और तबाही मचाना शुरू कर दिया। घर में रखे अनाज हाथी चट कर गए हैं। हाथियों के उत्पात से घर में रखे सभी बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामानों की भी भारी क्षति हुई है। झुंड ने टोले के कई किसानों के धान के बिचड़े, साग-सब्जी, केला, मकई आदि की फसल को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया है। जानकारी पाकर उपप्रमुख सह जेएलकेएम जिलाध्यक्ष सरयू ...