हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में विष्णुगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक योजनाओं की आधारशिला रखी। भेलवारा पंचायत के उरगी गांव में विधायक मद से गोवर्धन साव के घर से मनोज साव के घर तक पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य का उन्होंने शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ने ग्रामीणों को शीघ्र अन्य सड़कों का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। प्रखंड के नरकी खुर्द अंतर्गत झरनाडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने चहारदीवारी निर्माण कार्य की नींव रखी। वहीं, खरकी में भी शहीद सोहर-मोहर चौक से कालीकरण पथ तक 1.40 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा नागी पंचायत के लहरियाडीह तथा खिजुरबेड़ा...