हजारीबाग, जनवरी 30 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के बाजारटांड स्थित माघी काली मंदिर में तीन दिवसीय पूजा-अर्चना एवं मेले में बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। स्थानीय समेत आसपास जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालुओं ने मां के मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई। सरकारी पूजा की शुरूआत माघी अमावस्या में मंगलवार की रात से शुरू हुई। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में ईख, कुष्मांड तथा बकरे की बलि देकर श्रद्धालुओं ने मां काली से सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। बुधवार की अहले सुबह मंदिर का पट्ट खुलते के बाद दिन भर हजारों श्रद्धालुओं ने मां काली के पूजन एवं दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। इस बीच परिसर में सैकड़ों बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए गए। पूरे मंदिर परिसर में भारी गहमागहमी रही। गुरूवार को भी दिन भर माता रानी की पूजा होगी। इसके ...