हजारीबाग, मई 9 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। भास्करधाम में चल रहे सात दिवसीय भगवान सूर्य सह हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के छठे दिन गुरूवार को भगवान भास्कर समेत अन्य देव प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया। इसे लेकर भास्करधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दिव्य रथ पर सवार देव प्रतिमाओं के अलौकिक रूप का दर्शन करने को श्रद्धालु आतुर दिखे। शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। दोपहर बाद निकाली गई शोभायात्रा में हाथों में भगवा ध्वज लहराते हजारों सनातनियों के जय सूर्य नारायण, जय बजरंगबली, हर-हर महादेव का उद्घोष से विष्णुगढ़ बाजार के हरेक मुहल्ले गूंजायमान होते रहे। गाजे-बाजे और ढ़ोल-नगाड़ों के गगनभेदी गूंज से शोभायात्रा में शामिल हरेक सनातनियों के पांव थिरक रहे थे। शोभायात्रा विष्णुगढ़ के करोंज मोड़, अखाड़ा चौक, तेली मुहल्ला, रमुवां दुर्गा मंद...