हजारीबाग, अप्रैल 28 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को चिलचिलाती गरमी से काफी राहत मिली। प्रखंड के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी खबर है। ओलावृष्टि से बारिश के कारण खेतों में लगी जेठुआ फसल को नुकसान हुआ है। खीरा, ककड़ी, नेनुवा, लौकी, टमाटर, भिंडी, पालक समेत कई सब्जियों की फसल पर भी ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। ओलावृष्टि के साथ तेज हवा के झोंको से आम के टिकोले भी काफी संख्या में झड़ गए। हालांकि इस बारिश से मनरेगा से आम बागवानी वाले किसानों को फायदा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...