हजारीबाग, अप्रैल 25 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड में अवस्थित बरमसिया काली पूजा रविवार से शुरू होगी। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। श्रद्धालुओं में पूजा के आयोजन को लेकर उत्साह है। मंदिर के पुजारी उमाशंकर वैद्य ने बताया कि इस वर्ष मां काली की पूजा रविवार बैशाख अमावस्या की मध्य रात्रि से शुरू होगी। रात्रि में पूजन के पश्चात हवन, आरती, प्रसाद भोग एवं वितरण किया जाएगा। सोमवार एवं मंगलवार को दिन भर श्रद्धालु पूजन एवं बलि प्रथा का निर्वहन करेंगे। कहा कि बरमसिया काली मंदिर की स्थापना 2003 में स्व. संतोषी वैद्य द्वारा की गई थी। उसके बाद से प्रत्येक वर्ष मंदिर में बैशाख अमावस्या की तिथि को वार्षिक पूजा का आयोजन करने की परंपरा शुरू है। इसमें भाग लेने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद...