हजारीबाग, अगस्त 30 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के सार्वजनिक गणपति मंदिर में पांच दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। शनिवार को महोत्सव के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बाल नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें विजेता एवं उपविजेता को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। रविवार को हवन पूर्णाहूति के बाद संध्या में गणपति बप्पा का विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। गाजे-बाजे के साथ पूरे विष्णुगढ़ का भ्रमण के बाद बड़की बांध में प्रतिमा का विसर्जन होगा। इस बीच मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना एवं संध्या आरती के लिए पहुंच रहे हैं। मेले में तरह-तरह की दुकानों के अलावा झूला, ब्रेक डांस आदि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जिसमें शाम होते हीं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। प्रत्येक दिन विविध सांस्कृतिक कार्...