हजारीबाग, जून 17 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के प्रवासी श्रमिक की रविवार की रात कुवैत में आकस्मिक मौत हो गई। मृतक रामेश्वर महतो (38), पिता मदन महतो प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो गांव के रहने वाले थे। बता दें कि वह आईएमसीओ नामक ट्रांसमिशन कंपनी में फीटर के रूप में बीते 10 वर्षों से कार्यरत थे। कुवैत में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों की इसकी सूचना मिलते हीं रो-रोकर बुरा हाल है। वे अपने पीछे पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र किशोर कुमार, कुलदीप कुमार समेत मां डलवा देवी को छोड़ गए हैं। जानकारी पाकर पूर्व मुखिया मुनीलाल महतो परिजनों को सांत्वना दिया। कहा कि कंपनी को भी संवेदना दिखाते हुए शव को पैतृक गांव भेजने तथा आश्रितों को उचित मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय से भी शव मंगवाने की हरसंभव मदद करने का प्रयास किया ज...