हजारीबाग, सितम्बर 23 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोविन्दपुर निवासी प्रवासी श्रमिक मेघलाल महतो की मौत आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हो गई। इस सूचना के बाद परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। मंगलवार को मृतक प्रवासी श्रमिक का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा। शव पहुंचते हीं परिजनों की करूण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। बता दें कि मेघलाल महतो घर की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए कमाने के लिए आंध्र प्रदेश गए थे। वे वहां एबीसीएल इंफ्रास्टक्चर कंपनी में कार्यरत थे। बीते 17 सितंबर को काम करने के दौरान वे डंपिंग यार्ड में फिसलकर नीचे गिर पड़े। उससे उनकी मौके पर मौत हो गई। काफी जिद्दोजहद के बाद आंध्रप्रदेश से एंबुलेंस द्वारा उनका शव गांव लाया गया। शव पहुंचने की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी जुटे और बिलख रहे परिजनों को सांत्वना देते दि...