हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के एक प्रवासी श्रमिक का सोमवार को गुजरात के भुज में मौत हो गई। मृतक जगरनाथ सिंह (45) पिता स्व. किटी सिंह प्रखंड के बनासो पंचायत अंतर्गत नावाटांड के रहने वाले थे। उनकी मौत की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया। घर के सभी सदस्य रो-रोकर बेहाल हो गए। बताया जाता है कि जगरनाथ सिंह घर की खराब माली हालत को देखते हुए कमाने के लिए गुजरात गए थे। वहां भुज में वे एलटी विद्युत लाइन में एक ठेकेदार के अंदर मजदूरी कर रहे थे। सोमवार की सुबह में वे अपने कमरे में खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उनके सिर में तेज असहनीय दर्द होने लगा। उनके कमरे में काम करने वाले अन्य साथी उन्हें स्थानीय एक हॉस्पीटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को देखते हुए अडाणी जेनरल हॉस्पीटल रेफर कर दिया। जहां इलाज क...