हजारीबाग, अप्रैल 6 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चानो पंचायत अंतर्गत मंगरो झापाटांड़ निवासी महाबीर महतो की मौत रविवार को दुबई में हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एक ओर गांव में जहां रामनवमी की खुशियां मनाई जा रही थी, वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि महाबीर वर्ष 2020 में एलएंडटी कंपनी के अंदर काम करने वाले एक पेटी कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से काम करने वाले दुबई गए थे। बीते पांच सालों से वहां कार्यरत थे। उनके साथ काम करने वाले अन्य साथियों ने बताया कि रविवार को काम करने के लिए वे अपने कमरे से कंपनी के साइट पर जा रहे थे। इसी दौरान एक हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ता सह भाजपा वरिष्ठ नेता चंद्रनाथ भाई पटेल पीड़ित परिजन के घर पहुंचे। उन्ह...