हजारीबाग, अप्रैल 14 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की रविवार की रात को अहमदाबाद में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक मजदूर बैजनाथ ठाकुर (24) पिता थानु ठाकुर प्रखंड के सिरैय पंचायत के रहने वाले थे। बताया जाता है कि मजदूर बैजनाथ ठाकुर घर की खराब माली हालत को देखते हुए कमाने के लिए गुजरात चले गए थे। जहां वे अहमदाबाद में हाइड्रा अर्थमूवर के ऑपरेटर का काम कर रहे थे। बीते रात 13 अप्रैल को दिनभर काम निपटा कर वे अपने कमरे में लौटे थे। सोने के समय कमरे में रहने वाले अन्य साथियों के साथ किसी बात को लेकर उनकी कुछ अनबन हो गई। अनबन के बाद घटना मारपीट में बदल गई। जिसके बाद उनके एक साथी ने उसपर तेज धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल ले जाया गया। जहां च...