हजारीबाग, सितम्बर 6 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के इसके आसपास के इलाकों में शनिवार से दो दिवसीय मां मनसा पूजनोत्सव की धूमधाम से शुरूआत हुई। प्रखंड के विष्णुगढ़ पंचायत अंतर्गत पुराना मनसा मंदिर, नया मनसा मंदिर, चेडरा पंचायत के करोंज मोड़ स्थित मनसा मंदिर, चानो मनसा मंदिर, अचलजामो मनसा मंदिर, बकसपुरा तथा बरांय पंचायत के मनसा मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। चानो में मनसा पूजा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे एवं भगवा ध्वज के साथ श्रद्धालु मंदिर से बारिक लाने के लिए स्थानीय जमुनियां तालाब पहुंचे। कलशपात्र में जल भरकर जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु पुनः मंदिर पहुंचे। इसके साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। अचलजामो में मनसा पूजा को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई तरह की दुकानों...