हजारीबाग, अक्टूबर 31 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमिया रोड में पुरानी सरकारी लकड़ी डीपो के पास स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत होने के बाद प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। मरीज के परिजनों की शिकायत पर आरोपी नर्सिंग होम के संचालक नारायण प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, मरीज के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसबीएमसीएच, हजारीबाग भेजा गया। बता दें कि बीते बुधवार को लक्ष्मी नर्सिंग होम में गोविन्दपुर खुर्द निवासी पवन सिंह (32) पिता करूण सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने संचालक के विरुद्ध इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर बवाल काटा। मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने कहा कि पति लूज मोशन से ग्रसित थे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक की अनुपस्थिति में संचालक ...