हजारीबाग, मई 19 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैय पंचायत अंतर्गत सिरैयटांड निवासी हेमलाल पंडित हत्याकांड का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसे लेकर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड के बारे में जानकारी दी। हत्याकांड की साजिशकर्ता चंपा देवी मृतक के ही गांव सिरैय पंचायत की निवासी है। बोकारो एसपी ने बताया कि चंपा देवी के पति खगेश्वर पंडित की मौत अक्तूबर 2024 में हो गई थी। चंदा देवी अपने पति की मौत का जिम्मेवार हेमलाल पंडित को मान रही थी। उसे शक था कि हेमलाल पंडित ने पति को जहर खिलाकर मार दिया। इसी प्रतिशोध में वह जल रही थी। बीते छह माह से वह बदला लेने की फिराक में थी। इसे लेकर उन्होंने सरिया के केशवारी में रहने वाले अपने एक दोस्त प्रकाश सिंह से मिलकर योजना बनाई। प्रकाश सिंह ने धनबाद के जामाडोब...