हजारीबाग, अगस्त 21 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के मड़मो पंचायत अंतर्गत डुमरियाटांड के जंगल में जंगली हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर गए तो देखा कि करीब आधा दर्जन हाथियों का झुंड जंगल में मौजूद है। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में तीन व्यस्क तथा तीन बच्चा हाथी शामिल हैं। मड़मो गांव के सीमाना के पास हाथियों के आ धमकने से ग्रामीण काफी भयभीत है। लोगों को आशंका है कि दिन ढ़लने के बाद झुंड गांव में घुसकर तबाही मचा सकते हैं। इसके अलावा खेतों में लगी धान, मकई के अलावा साग-सब्जियों की फसल को बर्बाद भी कर सकते हैं। जंगल में हाथियों का झुंड देखे जाने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण उन्हें देखने के लिए पहुंचने लगे और उनकी गतिविधियों को मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए। उपमुखिया प्रतिनिधि अरविंद मेहता ने बताया कि हाथियो...