हजारीबाग, अप्रैल 22 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनासो-अचलजामो रोड पर बिलंडी के पास सोमवार के दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतक मुकेश दास (27) पिता सोबरन रविदास चिचाकी कसियाडीह के रहने वाले थे। वहीं, घायलों में एक बाइक पर सवार मृतक की पत्नी शांति कुमारी (22), पुत्र कार्तिक कुमार (8 माह), मृतक के साढ़ू दारू के हरली निवासी डमर रविदास (27) पिता देवकी रविदास, दूसरे बाइक पर सवार कोरियाटांड निवासी सचिन कुमार मंडल (17) पिता गंगाधर प्रसाद, सरैयाटांड निवासी मुकेश कुमार (17) पिता सुरेश महतो तथा उदालबेड़ा निवासी एक अन्य छात्र शामिल हैं। बताया जाता है कि कसियाडीह निवासी मुकेश दास अपने ससुराल बकसपुरा आए हुए थे। सोमवार को ससुराल में किसी बात को ल...