बागेश्वर, नवम्बर 11 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती वर्ष पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में कौसानी के वाटिका विष्टा होम स्टे को बेस्ट होम स्टे का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के होम स्टे संचालकों से संवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, सर्दियों का सुहावना मौसम, स्वच्छ वातावरण तथा गुनगुनी धूप पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्कृति, खानपान तथा पारंपरिक व्यंजनों के माध्यम से पहाड़ी जीवनशैली को बढ़ावा देना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न जिलों के उत्कृष्ट...