आरा, मई 21 -- -उदवंतनगर थाने के तेतरिया गांव में मंगलवार रात की घटना -शौच करने जाने के दौरान सांप ने राजमिस्त्री को डंसा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में मंगलवार की रात विषैले सांप डंसने से सहरसा निवासी एक सेंट्रिंग मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक सहरसा जिले के सालखुआ थाना क्षेत्र के हथरा गांव निवासी कैलाश चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार था। चाचा शत्रुघ्नन चौधरी ने बताया कि वह पिछले करीब चार वर्ष से उदवंतनगर के तेतरिया गांव में किराए के मकान में रहता था और सेंट्रिंग मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार की रात वह तेतरिया गांव स्थित बधार में शौच करने के लिए गया था। उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों के जरिए उन लोगों को घटना की सूचना मिली। तब परि...