शामली, जुलाई 18 -- गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गृह क्लेश के चलते घर में रखी जहरीली दवाई का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए नगर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पर तैनात कर्मचारियों ने घंटों प्रयास के बाद प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में युवती को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवती को प्राथमिक उपचार करने के बाद कंदील अवस्था में जिला अस्पताल के लिए ले गए। जहां पर युवती का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...