बस्ती, मई 8 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम गांव की आठ वर्षीय छात्रा को किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थानाक्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम गांव की नरसिंह यादव की आठ वर्षीय बेटी खुशी यादव घर में खेल रही थी। खेलने के दौरान किसी विषैले जंतु ने काट लिया। परिजनों ने गांव में झाड़फूंक करवाने लगे। इस दौरान खुशी की तबीयत बिगड़ने लगी। बाद में परिजनों सीएचसी बनहरा कुदरहा पहुंचे। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...