मऊ, जुलाई 18 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊ कुबेर ग्राम पंचायत में बुधवार की दोपहर में खेत में धान की रोपाई के लिए एक किसान नर्सरी को उखाड़ रहा था। इस बीच किसी विषैले जंतु ने उसे काट लिया। हालत खराब होने पर परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। ग्राम पंचायत मऊ कुबेर निवासी 45 वर्षीय गनेश राजभर पुत्र जियाछु अपने खेत में रोपाई करने के लिए धान की नर्सरी उखाड़ कर दूसरे खेत में ले जा रहा था। इस दौरान अचानक कुछ दूर चलने पर गिर पड़ा और मुंह से झाग आने लगा। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उपचार दौरान मृत घोषित कर दिया। सर्पदंश से मौत की आशंका होने के बा...