एटा, मई 1 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव लोचा नाहरपुर में सुबह खेत पर कार्य करते समय रवि को कीड़े ने काट लिया। युवक को लेकर परिजन सीएचसी जलेसर पहुंचे जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए चार घंटे हंगामा काटा। हंगामा की सूचना पर कोतवाली जलेसर पुलिस, विधायक संजीव दिवाकर मौके पर पहुंच गए। परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव लोहचा नाहरपुर निवासी 35 वर्षीय रवि पुत्र भगवत सिंह राजपूत सुबह खेतों पर कार्य करने के लिए गया। कार्य के दौरान किसी विषेले कीड़े ने काटने पर रवि को सांस लेने में हो रही। परिवारीजन तत्काल युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान रवि की मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने पर पत्नी, अन्य महिलाओं...