अररिया, सितम्बर 22 -- शंकरपुर पंचायत के करहिया वार्ड संख्या तीन की घटना कुर्साकांटा पीएचसी के डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, डॉक्टर ने किया इंकार कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शंकरपुर पंचायत के करहिया वार्ड संख्या तीन में रविवार की सुबह पैर में एक विषैला सांप के डसने से एक 48 वर्षीया महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक महिला कलावती देवी करहिया गांव के कलाचन्द साह की पत्नी थी। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा है। गांव में मातम पसरा है। परिजनों व रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने पीएचसी कुर्साकांटा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर लापरवाही बरतने के कारण मौत का आरोप लगा रहे हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की अहले सुबह कलावती देवी दरवाजे पर गई था। दरवाजे के बरामद पर एक बिल पर पैर ...