लखीसराय, अप्रैल 19 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के टालक्षेत्र स्थित पाली गांव से शुक्रवार को एक डराने वाली घटना सामने आई। जहां विषाक्त भोजन के प्रभाव में आकर एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्य बीमार हो गए। जानकारी अनुसार यह घटना पाली गांव निवासी संत महतो के घर हुई। जहां भोजन तैयार किये जाने के दौरान ही दाल में छिपकली के गिर जाने से भोजन विषाक्त हो गया। परिजनों को तत्काल इस बात का पता नहीं चल पाया, और सभी लोगों ने वही भोजन ग्रहण कर लिया। भोजन करने के कुछ समय बाद ही परिवार के सदस्यों को बेचैनी महसूस होने लगी। हालांकि किसी को उल्टी, दस्त या अन्य गंभीर लक्षण नहीं दिखे। परंतु एहतियातन सभी को शेखपुरा जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है। डॉक्टर और परिजन के अनुसार संभवतः दाल में छिपकली के...