मुजफ्फरपुर, मई 7 -- - गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव - सीएचसी से मेडिकल की टीम पहुंची गायघाट, एक संवाददाता। शिवदाहा पंचायत के महेशवाड़ा गांव में बीते चार मई को विषाक्त भोजन करने से लक्ष्मण महतो के चार साल के पुत्र लव कुमार की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए। कई मरीजों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया, जबकि कुछ को दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मंगलवार को गायघाट सीएचसी की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज शुरू किया। सभी डायरिया से पीड़ित हैं। घटना के बाद से गांव के लोग सशंकित हैं। बताया जाता है कि बीते चार मई को महेशवारा महादेव मंदिर के समीप भोज हुआ था। अगले दिन करीब 42 लोगों ने बासी भोजन किया। उसके कुछ देर बाद ही सबकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले ग्रामीण चिकित्सक से इलाज ...