मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। मणिका विशुनपुर चांद पंचायत के मांझी टोला में रविवार की रात विषाक्त भोजन करने से धीरज कुमार की पत्नी वीणा देवी (25) की मौत हो गई। वहीं, चार बच्चे सहित छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया। सभी में गैस, उल्टी और दस्त की शिकायत थी। सभी धीरज के पड़ोसी बताए जाते हैं। परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम वीणा देवी की मायके से खीर, पूड़ी, सब्जी आई थी, जिसे खाने के बाद पहले महिला की तबीयत बिगड़ी। उसके बाद एक-एक कर चार बच्चे सहित छह बीमार पड़ गए। वीणा को पीएचसी से मेडिकल रेफर कर दिया गया। बेहतर चिकित्सा के लिए परिजन ऑटो से बाहर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। वीणा आठ माह की गर्भवती थी। सोमवार की सुबह मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ विजय शर्मा की सूचना पर...