मथुरा, मई 20 -- राया। थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी में बीती शाम युवक की संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पद्धार्थ सेवन करने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रविवार शाम कस्बा राया के मोहल्ला शिवपुरी निवासी हरेन्द्र (32) ने संदिग्ध परिस्थिति में घर पर विषाक्त पद्धार्थ का सेवन कर लिया। इसके चलते उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इसकी जानकारी होने पर परिवारीजन उसे तत्काल उपाचार को ले गए। वहां उसकी उपाचार के दौरान मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतक शादीशुदा था। एक छोटी बच्ची भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...