मऊ, फरवरी 4 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव में एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। स्थिति गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीराबाद निवासी 18 वर्षीय अमन संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दिया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए रतनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...