अयोध्या, जून 19 -- जाना बाजार, संवाददाता। विषाक्त पदार्थ खाने से 43 वर्षीय युवक की मौत किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में हो गई। मृत्यु की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनो ने शव लाकर गांव में अंतिम संस्कार किया। क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर परिजनो को ढांढस बंधाया। घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज की ग्राम पंचायत पछियाना गौरा की है। जहगांव निवासी राकेश कुमार पुत्र रामसुख 43 वर्ष ने रविवार को किन्ही कारण बस जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई। मंगलवार को देर शाम परिजन शव लेकर घर पहुंचे। जहां अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया। इस दौरान मृत्यु की सूचना पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र भारती...