फिरोजाबाद, जून 4 -- थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में एक प्रौढ़ ने किसी बात से कुपित होकर कीटनाशक खा लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे उपचार को अस्पताल लेकर आए। गांव पहाड़पुर निवासी 57 वर्षीय कपूर चन्द्र पुत्र बेताल सिंह ने किसी बात को लेकर जीत नाशक का सेवन कर लिया। जिससे कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी। देखते ही देखते वह बेहोश हो गया। उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। पता चलते ही पड़ोस के लोग भी वहा आ गए। परिजन उन्हें आनन फानन में उसे उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये। जहाँ चिकित्सक उनकी गंभीर हालत देख उन्हें अस्पताल भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...