मधुबनी, अगस्त 1 -- झंझारपुर। झंझारपुर में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों व्यक्तियों ने सल्फास नामक जहरीली दवा का सेवन किया है। इन घटनाओं के पीछे पारिवारिक कलह को मुख्य वजह बताया जा रहा है। आत्महत्या का प्रयास करने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान राम कुमार और मोहम्मद अली के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला झंझारपुर लंगड़ा चौक के नाजिर हुसैन के पुत्र मो. तनवीर से जुड़ा है, जिन्होंने पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया। वहीं, दूसरा मामला दरभंगा जिला के तारडीह...