मऊ, नवम्बर 5 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला दोस्तपूरा निवासी युवक ने दो दिन पूर्व घरेलू विवाद के कारण विषाक्त पदार्थ खा लिया था। जिसका उपचार मुख्यालय स्थित एक निजी हास्पिटल में चल रहा था। मंगलवार की देर शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोस्तपुरा मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय ठनठन गुप्ता पुत्र त्रिभुवन गुप्ता अज्ञात कारणों से विगत सोमवार को विषाक्त खा लिया था। विषाक्त पदार्थ खाने के बाद वह अचेत हो गया। जिसके बाद उसे परिजन जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की शाम जीवन मौत से जूझ रहे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से जहां घर पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक की पत्नी अपनी मासूम बच्ची को लेकर बेसूध पड़ी है। सूचना पाक...