जौनपुर, नवम्बर 27 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के कोरवलिया गांव में परिजनों की डांट से क्षुब्ध एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम छा गया। भादी ग्राम सभा के कोरवलिया गांव निवासी 20 वर्षीय सौरभ गौड़ पुत्र राजेश गौड़ बुधवार की दोपहर मामूली कहासुनी के बाद परिजनों की डांट से आहत होकर घर में रखा विषैला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक रेलवे स्टेशन पर वेंडर का काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा...