मऊ, दिसम्बर 2 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हैबतपुर निवासी एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गम्भीर होने पर सगे संबंधियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। हैबतपुर निवासी 40 वर्षीय योगेश सिंह पुत्र रमाकांत सिंह मधुबन बाजार में किराए का मकान ले कर अकेले रहता था। योगेश ज्यादातर कहीं भी किसी के यहां खाना खाकर सो जाता था । स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की दोपहर वह किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया। जानकारी होने पर आनन-फानन में सगे संबंधियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंड...