बदायूं, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय युवक की विषाख्त प्रदार्थ खाने से मौत हो गई। चर्चा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते शराब में मिलाकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई थी। चर्चा है कि युवक पर युवती द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा था और युवकी के पति को उसके संबंधों के बारे में पता चल गया था। जिसकी वजह से युवक ने ऐसा कदम उठा लिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों ने चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार के लोगों ने युवक का न तो पोस्टमार्टम कराया और न ही पुलिस को कोई सूचना दी। चर्चा है कि युवक का चार साल से एक विवाहित युवती से प्रेम संबंध था। जो अपने पति के साथ मायके में थी है। बताया जा रहा है कि युवती के पति को उनके संबंधों की जानकारी हो गई ...