फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विषाक्त खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। थाना लाइनपार के नगला विष्णु निवासी 36 वर्षीय सोनम पत्नी अनूप ने गृह कलह के चलते कोई विषाक्त खा लिया। कुछ देर के बाद उसकी तबियत खराब हो गई। देखते ही देखते वह बेहोश हो गई। उसका हालत देख परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। चिकित्सक ने उसे गंभीर हालत देख भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी सोनम को बचाया नहीं जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...