लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले भर के मंदिरों के अलावे घरों में नागपंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। चितरंजन रोड के विषहरी मंदिर, मेन रोड, बडी पोखर के पास विषहरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने विषहरी माता को दूध, लावा और नीम के पत्ते चढ़ाए। घरों में भी नीम से सजावट की गई। मंगलवार को जिले भर में नागपंचमी का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विषहरी मंदिरों में मां विषहरी एवं नाग देवता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। अशोकधाम मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर पूजा किया। शहर के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूजा अर्चना के बाद परंपरा के अनुरूप घर के सभी सदस्यों ने दही के साथ नीम का पत्ता ग्रहण किया। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन...