मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तीन दिवसीय बिहुला-विषहरी पूजा संपन्न होने के बाद मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ विभिन्न पूजा केन्द्रों में स्थापित प्रतिमाओं को गंगा में विसर्जन किया गया। दोपहर बाद विभिन्न पूजा केन्द्रों से विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए एवं माता को नम आंखों से विदाई दी। देर शाम तक विसर्जन का सिलसिला सोझी घाट पर चलता रहा। पूजा केन्द्रों पर माता विषहरी की आरती कर विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल लोग माता का जयकारे लगाते चल रहे थे। प्रतिमा दर्शन को लेकर जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही। बड़ा बाजार में स्थापित मां विषहरी की विसर्जन शोभायात्रा शाम में निकाली गई। इससे पहले सोमवार की रात प्रतिमा दर्शन को लेकर बड़ी विषहरी, छोटी विषहरी, बड़ा बाजार, गुलजार पोखर आ...