भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर। विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की कचहरी कैंपस में शनिवार को कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन महामंत्री शशि शंकर राय ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि विषहरी पूजा की शुरुआत 16 जुलाई से बारी पूजा के साथ की जाएगी। 17 अगस्त से विषहरी पूजा विधिवत रूप से शुरू होगी, जिसकी तैयारी को लेकर सभी मेढ़पतियों की संयुक्त बैठक 20 जुलाई को गुमटी नंबर 12 स्थित मनसा विवाह भवन लालूचक में आयोजित की जाएगी। मौके पर श्यामल किशोर मिश्रा, कैलाश यादव, दिनेश मंडल, राजीव शर्मा, हेमकांत झा, पिंकी, मनोज कुमार, योगेश नाथ पांडे, बबलू भगत, देवानंद भगत, संजय शर्मा, गौतम वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...