भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विषहरी पूजा और मुहर्रम (चेहल्लुम) पर्व को देखते हुए भागलपुर नगर निगम ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने हाल ही में दोनों पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर साफ-सफाई, पथ रोशनी और जलापूर्ति जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बैठक में मिले सुझावों के आधार पर संबंधित विभागों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को समितियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया है, ताकि दोनों पर्व शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। इसको लेकर उनके द्वारा कार्यालय आदेश भी जारी कर दिया गया है। विषहरी पूजा के लिए निर्देश सफाई और रखरखाव: विषहरी पूजा स्थलों, प्रतिमा विसर्जन मार्गों और मंदिरों के पहुंच मार्गों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने, चूना...