गाजीपुर, सितम्बर 1 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय गहमर में बीए द्वितीय वर्ष से राजनीति शास्त्र और गृह विज्ञान विषय हटाए जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं का आंदोलन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर नारेबाजी की और कक्षाएं बंद करवा दीं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्होंने प्रथम वर्ष में इन्हीं विषयों से परीक्षा पास की है, ऐसे में अब द्वितीय वर्ष में नामांकन से मना किया जाना अन्यायपूर्ण है। उनका सवाल है कि यदि विषय हटाने थे, तो पहले सत्र से ही नामांकन क्यों किया गया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को दूसरे कॉलेजों में प्रवेश लेने की सलाह दी जा रही है, जिससे नाराज होकर छात्रों ने पूरे कैंपस को खाली कराकर मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को ...