रांची, अगस्त 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदित्य प्रकाश जालान आचार्य प्रशिक्षण विद्यालय, कुदलुम में विद्या भारती द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय प्रचार विभाग कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ। इसमें पत्रकार केशव भगत ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्वरूप और पाठक की रुचि दोनों बदल गई है। कहा कि प्रचार विभाग के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए कि वह जो भी विषय उठाएं वह समाज तक प्रमाणिकता के साथ पहुंचे। विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति समर्पित होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव, प्रचार विभाग के प्रांत संरक्षक अखिलेश कुमार, प्रांत संयोजक मनोज कुमार, प्रांत प्रचार प्रमुख जितेंद्र तिवारी, अरविंद पां...