शाहजहांपुर, मई 15 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सीडीओ डा.अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में जनपदीय स्तरीय समिति बैठक की गई। सीडीओ ने बैठक में निर्देश दिए कि विषय विशेषज्ञों का चयन मानक संचालन प्रक्रिया के अन्तर्गत 15 जून तक कर लिया जाए. तथा अभ्यर्थियों की चयन की प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा कराकर 25 जून तक पूर्ण कर लिया जाए. जिससे 1 जुलाई से कक्षाएं विधिवत संचालित हो सकें। चयनित अभ्यर्थियों का प्रत्येक 12 माह के अन्तराल पर टेस्ट के माध्यम से मूल्यांकन किया जाए. सीडीओ ने कहा कि सप्ताह में एक दिन जिला स्तरीय अधिकारियों का पैनल बनाकर चयनित अभ्यर्थियों के साथ मोटीवेशनल क्लास कराई जायें एवं यूपीएससी, यूपीपीसीएस के टॉपरों के साथ प्रेरणादायक संवाद कराया जाए. साथ ही यह भी निर्देश दिए एक दिवसीय परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जायें। बैठक में वरिष्ठ ...